जोगिंदरनगर। मंडी जिला के जोगिंदर नगर उपमंडल के एक सरकारी स्कूल में चार छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया था। मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी केंद्रीय मुख्य शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है।
केंद्रीय मुख्य शिक्षक का मुख्यालय अब बीईईओ कार्यालय गोपालपुर दो स्थित भांबला में तय किया गया है। इस मामले में विभागीय जांच भी होगी। फिलहाल आरोपी न्यायिक हिरासत में है।
मामले को लेकर शिक्षा विभाग के प्रथम श्रेणी शिक्षक के नेतृत्व में कमेटी का गठन किया गया है। शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आरोपी शिक्षक पुलिस रिमांड पर चल रहा है। उसे स्थानीय न्यायालय से भी कोई राहत नहीं मिल पाई है।
तीन दिन के पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद सोमवार को आरोपी केंद्रीय शिक्षक को न्यायालय में पेश किया गया था जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। अब तीन जुलाई को पुलिस आरोपी को फिर न्यायालय में पेश करेगी।
लडभड़ोल पुलिस चौकी के एएसआई अनिल कटोच ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के घर से मोबाइल फोन कब्जे में ले लिया है। पीड़ित छात्राओं के बयान भी पुलिस ने दर्ज किए हैं।
उधर, प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक विजय गुप्ता ने कहा कि केंद्रीय मुख्य शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है। मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।
बता दें कि जोगिंदरनगर उपमंडल के लडभड़ोल क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में तैनात केंद्रीय मुख्य शिक्षक छात्राओं के साथ छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न करता था।
चार नाबालिग छात्राओं से छेड़छाड़ और यौन शोषण की शिकायत बाल संरक्षण विभाग के पास दर्ज होने के बाद जोगिंदर नगर पुलिस ने बीते दिनों आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार किया।
| ReplyForwardAdd reaction