धर्मशाला : NCB का अफसर बनकर डालता रहा रेड, पुलिस ने ऐसे पकड़ा फर्जी IPS अधिकारी
ewn24news choice of himachal 10 Sep,2023 11:59 pm
अंडर कवर ऑफिसर बनकर किराये के मकान में रह रहा था आरोपी
धर्मशाला। सदर थाना धर्मशाला के तहत खनियारा के तरापड़ा गांव में रविवार को धर्मशाला पुलिस ने एक फर्जी अंडर कवर आईपीएस (IPS) अधिकारी बनकर रह रहे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पिछले डेढ़ साल से ये व्यक्ति खुद को अंडर कवर आइपीएस अधिकारी बताकर किराये के मकान में रह रहा था।
आरोपी की पहचान विवेक कुमार निवासी महाराष्ट्र के रूप में हुई है। यहां वह नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) का अंडर कवर अधिकारी बनकर रह रहा था। आरोपी से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) का फर्जी आईडी कार्ड, पिस्टल का कवर, कार तथा बाइक बरामद की गई है।
पुलिस को आइपीएस अधिकारी बनकर रह रहे विवेक कुमार की सूचना गुप्तचर विभाग की ओर से मिली थी। इसी के आधार ने रविवार को पुलिस सिविल ड्रेस से कुछ जवान उसके कमरे में भेजे तो वह उसके साथ बहस करने लगा।
इसी बीच अन्य जवान भी मौके पर पहुंच गए। इसी दौरान उसके कमरे से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के सदस्य होने का नकली आईडी और एक पिस्टल का कवर, एक बाइक व एक कार बरामद हुआ है। मौके पर नकली वॉकी-टॉकी भी बरामद किया गया है।
जानकारी के मुताबिक विवेक कुमार पहले धर्मशाला में प्राइवेट नौकरी करता था और उसने नकली आईडी कार्ड बनाया। इसके बाद वह आइपीएस अधिकारी बनकर लगभग रोज रात खनियारा व धर्मशाला क्षेत्र में नकली रेड करता था।
वह सिर्फ चरस बेचने वालों को पकड़ता था और उनसे नशा लेकर उन्हें छोड़ देता था। इन लोगों से पकड़ी हुई चरस को वह खुद भी पीता था और बेचता भी था।
पुलिस थाना धर्मशाला में अक्षय वालिया निवासी गाहलियां तहसील जिला कांगड़ा ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि आरोपी ने डिलीवरी ब्वॉय बनकर बर्गर कंपनी में नौकरी प्राप्त की।
इसके बाद किचन में पिस्टल का कवर लेकर पहुंचा और खुद को वर्ष 2016 बैच का एनसीबी अधिकारी बताना शुरू कर दिया, साथ ही कंपनी में काम करने के आने के दौरान वह एक वॉकी-टॉकी भी साथ लाता था, जिस पर वह बात करता था। कंपनी के मालिक को आरोपी पर शक हो गया था। रविवार को आरोपी को दुकान के बाहर देखकर मालिक ने पुलिस को सूचना दी।
पहले वह बाइक पर इस काम को अंजाम देता था और तीन माह पूर्व वह गुजरात नंबर की कार लाया था। उसने कार के दोनों ओर भारत सरकार लिखवाया था और नकली आईडी कार्ड कार में अंदर ही लटकाया हुआ था।
यहां उसने अपने साथ अन्य कुछ युवकों को भी मिला लिया था, जोकि इस कार्य में उसका सहयोग करते थे। पुलिस अधीक्षक कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि आरोपी विवेक को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा उसके एक साथी के घर की भी तलाशी ली जा रही है।