मरम्मत और VVIP मूवमेंट के चलते बंद कुल्लू-मंडी वाया पंडोह मार्ग बहाल
ewn24news choice of himachal 12 Sep,2023 5:21 pm
सुबह 10 बजे रोक दी थी वाहनों की आवाजाही
कुल्लू।हिमाचल का कुल्लू-मंडी वाया पंडोह मार्ग अब सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही के लिए खुला है। मरम्मत कार्य और वीवीआईपी (VVIP) मूवमेंट के चलते मार्ग को सुबह 10 बजे से 2 बजे तक बंद किया गया था। अब मार्ग को बहाल कर दिया है।
हल्के वाहन चालक कुल्लू-मंडी वाया कमांद सड़क मार्ग का प्रयोग कर सकते हैं। कुल्लू-मंडी वाया कमांद सड़क मार्ग दोनों तरफ से हल्के वाहनों और 32 सीटर रूट बसों के लिए खुला है। भारी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध है।
कुल्लू-मंडी वाया पंडोह मार्ग मल्टी एक्सल वाहनों को छोड़कर बाकी सभी प्रकार के वाहनों के लिए दोनों तरफ से खुला है। पर झलोगी टनल और पंडोह में वन वे के चलते वाहनों को रोका जा रहा है। झलोगी टनल के पास 10 से 20 मिनट और पंडोह डैम के पास 15 मिनट से एक घंटे वाहनों चालकों को इंतजार करना पड़ सकता है।