कुल्लू : दलाश-लूहरी सड़क पर खाई में गिरी बोलेरो कैंपर, दो की गई जान-2 घायल
ewn24news choice of himachal 25 Nov,2023 1:45 pm
ओवरी में चालक ने वाहन से खोया नियंत्रण
आनी। हिमाचल के कुल्लू जिला में बोलेरो कैंपर के खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है। साथ ही दो लोग घायल हुए हैं। हादसा उपमंडल आनी के तहत दलाश-लूहरी सड़क मार्ग पर ओवरी में हुआ है। ये लोग दलाश बाजार आए थे और गाड़ी में सवार होकर घर लौट रहे थे।
बता दें कि दलाश पंचायत के सोईधार गांव के निवासी शेर सिंह (68) पुत्र जनक दास, दलीप कुमार (42) पुत्र रमेश चंद, नरेश कुमार (33) पुत्र शाउणु राम और शीतल कुमार (30) पुत्र देवी सिंह किसी कार्य के चलते दलाश बाजार आए थे।
शुक्रवार देर शाम काम निपटाकर अपने घर लौट रहे थे। दलाश-लूहरी सड़क पर ओवरी में चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और वाहन गहरी खाई में जा गिरा।
हादसे में शेर सिंह और दलीप कुमार की मौके पर ही जान चली हई। वहीं, नरेश कुमार और शीतल कुमार घायल हो गए। घायलों को रामपुर अस्पताल ले जाया गया।
कुल्लू जिले में हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं। दलाश-लूहरी सड़क पर दलाश से करीब 8 किमी पीछे ओवरी नामक स्थान पर देर शाम एक बोलेरो कैम्पर HP35-7325 गहरी खाई में जा गिरी। गाड़ी में चार लोग सवार थे।
हादसे में शेर सिंह (68) पुत्र जनक दास और दलीप कुमार (42) पुत्र रमेश चंद गांव सोईधार की मौके पर ही मौत हो गई। घायल नरेश कुमार (33) पुत्र शाउणु राम और शीतल कुमार (30) पुत्र देवी सिंह गांव सोईधार को उपचार के लिए रामपुर अस्पताल ले जाया गया है।
मामले की सूचना पुलि थाना आनी में दी गई। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर जांच में जुट गई।