किन्नौर : NH-5 झाखड़ी के पास अवरुद्ध, नाथपा में पहाड़ी से गिरी चट्टानें
ewn24news choice of himachal 28 Jul,2023 1:44 pm
रिकांगपिओ। किन्नौर जिला को शिमला से जोड़ने वाला NH-5 रामपुर से आगे झाखड़ी के पास फिर से अवरुद्ध हो गया है। इसी के साथ किन्नौर जिला का शिमला से पूरी तरह संपर्क टूट चुका है। वैकल्पिक सड़क मार्ग लुहरी-औट भी कई स्थानों पर बंद पड़ा है। ब्रोनी खड्ड के पास भी एनएच का हिस्सा नदी में निरंतर टूट रहा है।
NH-5 तीन दिन से बार-बार लैंडस्लाइड के कारण जगह-जगह पर अवरुद्ध हो रहा है जिसके कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना कर पड़ रहा है। खासकर LPG सिलेंडर, पेट्रोल, डीजल व खाद्य सामग्री लेकर किन्नौर जा रहे ट्रक ऑपरेटर तीन दिन से जगह-जगह फंसे हुए हैं।
वहीं, किन्नौर के ही नाथपा में पहाड़ी से चार दिन से चट्टानें गिर रही हैं। गुरुवर शाम भी यहां पहाड़ी का बड़ा हिस्सा टूटने से गांव पर खतरा पैदा हो गया है। इसके बाद गांव में कई घरों को भी खाली करवाया गया। गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।
बारिश के कारण उन लोगों की चिंताएं बढ़ती जा रही है, जिनके घरों को बीते दिनों हुई बारिश से नुकसान पहुंचा है। प्रदेश में 7029 घर ऐसे हैं, जिन्हें भारी बारिश, बाढ़ व लैंडस्लाइड से नुकसान हुआ है। ऐसे में तेज बारिश से इन घरों को दोबारा खतरा पैदा हो गया है। हालांकि, मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 29 जुलाई से प्रदेशवासियों को भारी बारिश से राहत मिलने के आसार हैं।