स्कूटी और कार में सवार थे लड़के, ले जा रहे थे नशे का सामान
कांगड़ा। जिला कांगड़ा में पंचरुखी के ब्याड़ा के पास चरस के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस थाना पंचरुखी की टीम ने एक किलो चरस के साथ तीन युवकों को पकड़ा है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है।
जानकारी के अनुसार पंचरुखी पुलिस को सूचना मिली थी कि तीन युवक चरस ला रहे हैं। इसको देखते हुए पुलिस ने पंचरुखी के ब्याड़ा के पास रात को नाका लगाया। नाके के दौरान एक स्कूटी और कार को चेकिंग के लिए रोका गया। पुलिस को देखकर स्कूटी और कार में बैठे युवक हड़बड़ा गए।
पुलिस ने जब तलाशी ली तो युवकों के कब्जे से 1.56 किलोग्राम चरस बरामद की। पुलिस ने अविकाश मिन्हास (28) शगुन (27) और अतुल (21) को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी नंदलाल शर्मा ने बताया कि पुलिस ने तीन युवकों से 1 किलो 56 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है। युवकों से पूछताछ की जा रही है कि उन्होंने ये नशे का सामान किससे खरीदा।