लंज : जहां की थी पढ़ाई, उस स्कूल के पास से आखिरी बार गुजरा रोहित, छात्रों ने किया सैल्यूट
ewn24news choice of himachal 04 Jan,2024 7:42 pm
फूल बरसाकर अपने पुराने छात्र को दी श्रद्धांजलि
लंज। अरुणाचल प्रदेश में चीन सीमा पर ड्यूटी के दौरान ग्लेशियर से पैर फिसलने पर खाई में गिरकर शहीद हुए जवान रोहित कुमार का वीरवार को राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार कर दिया गया।
शहीद जवान रोहित कुमार हिमाचल के कांगड़ा जिला के शाहपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत लंज खास का निवासी था।
आज जब शहीद रोहित कुमार की पार्थिव देह लंज स्कूल के पास से गुजरी तो छात्रों ने सैल्यूट कर शहीद जवान रोहित कुमार श्रद्धांजलि दी।
छात्रों ने ही नहीं उस स्कूल ने भी जरूर शहीद रोहित कुमार को श्रद्धांजलि दी होगी, जहां रोहित कुमार ने प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की थी और इन्हीं छात्रों की तरह कभी घर से वर्दी पहनकर और बैग लेकर सहपाठियों के साथ स्कूल पहुंचता था और मस्ती करता था।
लंज स्कूल के छात्रों को शिक्षकों ने सड़क किनारे खड़े होकर शहीद रोहित कुमार को फूल बरसाकर श्रद्धांजलि दी। बता दें कि परिजनों और गांव वालों ने नम आंखों से शहीद को अंतिम विदाई दी।
रोहित की बहन रीता देवी ने अपने भाई को मुखाग्नि दी। एडीसी कांगड़ा रोहित जस्सल, तहसीलदार कांगड़ा मोहित रतन पंचायत प्रधान रेखा देवी और बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
गुरुवार सुबह जब रोहित कुमार की पार्थिव देह लंज खास पहुंची तो हर तरफ "रोहित कुमार अमर रहे" और "जब तक सूरज चांद रहेगा रोहित तुम्हारा नाम रहेगा" के नारे गूंज उठे। रोहित की मां अपने लाल को तिरंगे में लिपटा देख खुद को संभाल नहीं पाईं और फूट-फूट कर रोने लगीं।
रोहित कुमार वर्ष 2018 में भारतीय सेना में भर्ती हुए था और पूर्वोत्तर अरुणाचल प्रदेश में चीन सीमा पर ड्यूटी पर तैनात था। रोहित की अभी शादी नहीं हुई थी। रोहित के घर में उनकी मां और बहन है।
पति द्वारा तलाक दिए जाने के बाद उसकी माता रानी देवी ने बेटे रोहित कुमार व बेटी रीता देवी को मायके में रहते हुए लोगों के घरों में काम करके तथा मनरेगा में मजदूरी करके बड़ी मुश्किल से पाला था।
रोहित कुमार अपनी मां की मेहनत को देखते हुए व अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए वर्ष 2018 में आरटी में बतौर सैनिक पालमपुर भर्ती हो गया। रोहित के सेना में भर्ती होने पर परिवार को काफी उम्मीदें थीं।
रोहित के मामा पवन कुमार ने बताया कि रोहित पिछले दो महीने पहले ही 3 नवंबर को छुट्टी काट कर गया था। अगली छुट्टी में आलीशान मकान बनाने का सपना दिखाकर घर से निकले रोहित कुमार का सपना अधूरा ही रह गया।
">हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news