कांगड़ा : पालमपुर में यहां खुलेगी उचित मूल्य की दुकान, करें आवेदन
ewn24news choice of himachal 18 Nov,2023 1:26 am
वेबसाइट पर ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे आवेदन
धर्मशाला। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत नगर निगम पालमपुर गुरुद्वारा रोड के वार्ड नंबर तीन में उचित मूल्य की दुकान खोलन के लिए 25 नवंबर तक इच्छुक व्यक्तियों से आवेदन मांगे गए हैं।
यह जानकारी जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले पुरुषोत्तम सिंह ने दी है। आवेदन विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे, कोई भी आवेदन ऑफलाइन या कार्यालय में प्राप्त नहीं किए जाएंगे।
ऑनलाइन आवेदन करते समय सहकारी सभा, महिला मंडल, स्वयं सहायता समूह इत्यादि का पंजीकरण पत्र तथा वित्तीय प्रबंध प्रमाण पत्र अपलोड करना जरूरी होगा। (पालमपुर)
इसके साथ ही इच्छुक अभ्यर्थी का शिक्षित बेरोजगार प्रमाण पत्र, 10वीं का प्रमाण पत्र, यदि उच्च शिक्षा प्राप्त हों तो उसका प्रमाण पत्र, बीपीएल, एससी, ओबीसी, एसटी वर्ग से संबंधित कोई अभ्यर्थी हो तो उसका प्रमाण पत्र तथा पालमपुर के वार्ड नंबर तीन का प्रमाण पत्र अपलोड करना जरूरी होगा।
जिला नियंत्रक ने कहा कि अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01892222877 पर सभी कार्य दिवस में संपर्क किया जा सकता है।