जयराम ठाकुर ने चुनावी गारंटी स्टार्टअप फंड पर घेरी सुक्खू सरकार
ewn24news choice of himachal 07 Oct,2023 11:29 pm
बोले-रोजगार देने में हिमाचल सरकार रही नाकाम
शिमला। पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस की सरकार युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरह से नाकाम हो गई है। रोजगार देने के बजाय रोजगार छीनने का काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार बने दस महीने हो गए हैं और कांग्रेस की सुक्खू सरकार 680 करोड़ रुपये के स्टार्टअप फंड देने की बात ही नहीं कर रही है, जबकि यह इनकी चुनावी गारंटी थी, जिसे कांग्रेस के नेता चुनाव के समय हर मंच से लोगों को सरकार बनते ही देने का आश्वासन दे रहे थे।
जयराम ठाकुर ने कहा यदि सरकार अपने चुनावी गारंटी के स्टार्टअप फंड की व्यवस्था करती तो हजारों युवाओं को अपना व्यवसाय करने की सुविधा मिल जाती और इसका लाभ लेने वाले लोग न सिर्फ अपना रोजगार करते बल्कि और भी हजारों लोगों को रोजगार देते। इससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलती।
उन्होंने कहा कि झूठ बोलकर सत्ता में आई कांग्रेस की प्रदेश का विकास करने की नीयत ही नहीं है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि चुनाव के समय कांग्रेस ने हिमाचल के युवाओं से वादा किया था कि सरकार में आने पर वह हर विधानसभा क्षेत्र के लिए दस करोड़ रुपये के स्टार्टअप फंड का प्रावधान करेगी, जिसकी मदद से युवा अपना कारोबार शुरू कर सकेंगे।
कई नेताओं ने इस योजना के लिए लोगों के कागज-पत्र भी चुनाव के पहले ही ले लिया था। अब दस महीने का समय बीत गया है, लेकिन सरकार ने एक बार भी स्टार्टअप फंड का नाम नहीं लिया है।
जयराम ठाकुर ने कहा यदि सरकार ने युवाओं से किए इस वादे को पूरा किया होता तो आज आपदा के समय में लोगों को कितनी राहत मिल सकती थी। इस चुनावी वादे को पूरा करने के लिए किसी प्रकार की तकनीकी समस्या भी नहीं थी।
यह वादा सिर्फ इसलिए पूरा नहीं हो पाया, क्योंकि कांग्रेस की नीयत में ही खोट था। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सेवा करने के लिए गारंटी देने की आवश्यकता नहीं होती है। इसके लिए अच्छी नीयत का होना ही काफी हैं।