IPL-2023: पंजाब और राजस्थान के लिए निर्णायक होगी धर्मशाला की जंग- दिल्ली दूर
ewn24news choice of himachal 15 May,2023 3:05 pm
17 और 19 मई को होंगे मैच
धर्मशाला।हिमाचल के धर्मशाला में एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम में 10 साल के बाद आईपीएल (IPL) दो मैच होने हैं। मैचों के लेकर क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह है। धर्मशाला में आईपीएल-2023 (IPL-2023) पहला मैच 17 मई को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले जाना है। दूसरा मैच 19 मई को पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। दोनों मैच रात साढ़े 7 बजे शुरू होंगे।
पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल के लिए यह IPL मैच काफी महत्वपूर्ण हैं। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स मात्र औपचारिकता ही निभाएगी। आईपीएल अंक तालिका की बात करें तो राजस्थान रॉयल और पंजाब के अंक बराबर हैं, लेकिन राजस्थान पंजाब से आगे है। राजस्थान रॉयल 13 मैच खेलकर 12 प्वाइंट और +0.140 नेट रन रेट के साथ 6वीं स्थान पर है।
पंजाब किंग्स 12 मैच खेलकर 12 प्वाइंट और -0.268 नेट रन रेट के साथ 8वें स्थान और दिल्ली 12 मैच खेलकर 8 प्वाइंट औऱ -0.686 नेट रन रेट के साथ 10वें स्थान पर है। पंजाब और दिल्ली ने दो-दो और राजस्थान रॉयल ने एक मैच खेलना है। IPL में प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए पंजाब को दोनों मैच जीतने होंगे। पंजाब किंग्स की टीम धर्मशाला में होने वाले दोनों मैच जीतती है तो 16 अंक के साथ प्लेऑफ में जगह बना सकती है। टीम अब भी टॉप-4 में अपनी जगह बना सकती है। पर दोनों मैचों को बड़े अंतर के साथ जीतना होगा। वहीं, एक मैच हारते ही पंजाब को दूसरी टीमों के रिजल्ट पर निर्भर रहना होगा।
दूसरी तरफ राजस्थान भी IPL प्लेऑफ की रेस में कायम है। हालांकि, इसके लिए दूसरे टीमों का प्रदर्शन काफी निर्भर करेगा। 19 मई को धर्मशाला में होने वाले मैच में राजस्थान की टीम पंजाब को हरा देती है और आरसीबी, लखनऊ, पंजाब किंग्स अपने दोनों मैच हार जाते हैं तो वहीं हैदराबाद की टीम गुजरात और मुंबई के खिलाफ एक भी मैच हारती है, तो राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स में सीधी लड़ाई होगी। राजस्थान रन रेट के आधार पर कुछ कर सकती है। इसलिए 19 मई का मैच जीतना राजस्थान के लिए बहुत जरूरी है।
दिल्ली की बात करें तो दिल्ली की टीम IPL प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी है। दिल्ली ने दो मैच खेलने हैं। एक पंजाब और दूसरा चेन्नई के साथ। चेन्नई के साथ मैच दिल्ली में 20 मई को होगा। दिल्ली दोनों मैच भी जीतती है तो भी प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकेगी। धर्मशाल में पंजाब को हराकर पंजाब किंग्स की मुश्किलें थोड़ी बढ़ा सकती है।
IPL मैच के लिए पंजाब किंग्स की टीम रविवार को धर्मशाला पहुंच चुकी है। टीम आज से अभ्यास में भी उतर आई है। । स्टेडियम में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है ऐसे में किसी भी व्यक्ति का स्टेडियम में प्रवेश वर्जित है। अब दर्शक केवल मैच के दिन ही धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में प्रवेश कर सकेंगे। एचपीसीए ने भी 17 व 19 मई को खेले जाने वाले दोनों मैचों को लेकर अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।