रोजगार चाहिए तो 23 को पहुंचें शाहपुर, 200 पदों के लिए होगा साक्षात्कार
ewn24news choice of himachal 18 Nov,2022 2:18 pm
18 से 27 साल तक के युवा ले सकते हैं भाग
शाहपुर। रोजगार की तलाश में भटक रहे युवाओं के लिए बढ़िया मौका है। कांगड़ा जिला के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) शाहपुर में 23 नवंबर को मदर्सन सुमी सिस्टम लिमिटेड, गुजरात 200 युवाओं को रोजगार का अवसर देने वाली है।
कंपनी की ओर से आयोजित होने वाले साक्षात्कार में 18 से 27 साल वर्ष के बीच और फिटर, टर्नर, मशीनिस्ट, वेल्डर, डीजल मैकेनिक, इलेक्ट्रिशियन, मोटर मकैनिक, टूल एंड डाई मेकर, सीओ आटोमोबाइल, ट्रैक्टर, मैकेनिक, शीट मेटल, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, आईटीएसएम के व्यवसाय में आईटीआई कोर्स पास भाग ले सकते हैं।
इसके अतिरिक्त जिन अभ्यर्थियों ने डिप्लोमा इन मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल, आटोमोबाइल में किया हो, वह भी इसमें हिस्सा ले सकते हैं। आईटीआई शाहपुर के प्रधानाचार्य संजीव सहोत्रा चयनित आईटीआई युवाओं कंपनी की ओर से 6 दिन की ट्रेनिंग दी जाएगी जिसके लिए उन्हें नौ हजार रुपये दिए जाएंगे।
इसके बाद उन्हें नियमित तौर पर 12 घंटे का कार्य करना पड़ेगा। नियमित होने पर उनकी सैलरी 15 हजार रुपए होगी। दूसरी तरफ जिन अभ्यर्थियों ने डिप्लोमा किया हुआ है उन्हें भी 12 घंटे के 21 हजार मानदेय होगा। अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग के दौरान सब कुछ निशुल्क मिलेगा। नियमित होने पर उन्हें एक टाइम का खाना भी निशुल्क मिलेगा।
इसमें पास आउट अभ्यर्थी जो 2015 से 2022 तक हो (एससीवीटी-एनसीवीटी) इसमें भाग ले सकते हैं। आईटीआई शाहपुर के ट्रेनिंग प्लेसमेंट ऑफिसर मुकेश कौशल ने बताया कि कंपनी बड़ी-बड़ी कारों जैसे बीएमडब्ल्यू, ऑडी कार तथा ऑटो सेक्टर से जुड़े हार्न का कार्य करती है।