18 से 35 वर्ष के बीच हो उम्मीदवार की उम्र
शाहपुर। रोजगार के इच्छुक युवाओं के लिए बढ़िया खबर है। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) शाहपुर में 29 सितंबर को एमएस स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स लिमिटेड मोहाली साक्षात्कार के माध्यम से 100 पदों को भरेगी।
RKMV कॉलेज के पास डंगा गिरा, दो गाड़ियां और स्कूटी दबी
इच्छुक व योग्य युवा कैंपस साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। इस कैंपस साक्षात्कार में वही युवक भाग ले सकते हैं जिनकी उम्र 18 से 35 वर्ष के बीच हो और जिन युवकों ने टर्नर, फिटर, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स के व्यवसाय में आईटीआई कोर्स पास कर रखा हो।
हिमाचल में मानसून ने जमकर मचाई तबाही, प्रदेश को 2 हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रधानाचार्य इंजीनियर संजीव सहोत्रा ने बताया कि कंपनी कॉन्ट्रैक्ट रोल पर 2 साल तक रखेगी। उसके बाद उन्हें परफॉर्मेंस के आधार पर नियमित भी करेगी। कंपनी द्वारा चयनित युवाओं को 12 घंटे के 18,770 रुपए मासिक सीटीसी तथा पीएफ और ईएसआई को काट कर 16,141 रुपए मासिक इन हैंड मिलेंगे।
5 अक्टूबर को हिमाचल आ रहे पीएम मोदी, AIIMS बिलासपुर का करेंगे उद्घाटन
इसके साथ-साथ चयनित अभ्यर्थियों को सब्सिडाइज कैंटीन, एक टाइम का खाना कंपनी देगी। इसमें पासआऊट अभ्यर्थी जो 2012 से 2022 तक एससीवीटी/एनसीवीटी हो, इसमें भाग ले सकते हैं।
आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें पर, ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें