राजगढ़। संयुक्त पटवारी एवं कानूनगो महासंघ कार्यकारिणी पझौता की बैठक हुई। ये बैठक वर्चुअल माध्यम से पझौता कार्यकारिणी प्रधान सुनील चौहान की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
इसमें उप तहसील पझौता कार्यकारिणी के उप प्रधान किन्नौर सिंह, महासचिव जुगल किशोर शर्मा, कोषाध्यक्ष अनुराधा व सलाहकार पंकज कुमार तथा रजत पुंडीर ने भाग लिया।
बैठक में एक बार फिर से सरकार द्वारा पटवारी एवं कानूनगो के राज्य संवर्ग और राज्य स्तर की तबादला नीति का समस्त पदाधिकारियों ने पूर्ण विरोध किया है। आंदोलन के प्रथम चरण में समूचे प्रदेश में 15 जुलाई 2024 से ऑनलाइन कार्य को बंद किया गया था।
बैठक में सर्व सहमति से निर्णय लिया गया है कि यदि सरकार 25 जुलाई, 2024 की होने वाली कैबिनेट बैठक में इस निर्णय को वापस नहीं लेती है और सभी पटवारी व कानूनगो कार्यालय में स्थाई कंप्यूटर, इंटरनेट कनेक्शन, प्रिंटर की सुविधा प्रदान नहीं करती तो 25 जुलाई को प्रदेश भर के अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे पटवारी एवं कानूनगो ऑफिस की चाबियां अपने तहसीलदार और उच्च अधिकारी को सौंप देंगे। यदि सरकार फिर भी अपने इस निर्णय को वापस नहीं लेती है तो समूचे प्रदेश में आंदोलन करने का निर्णय पर विवश होंगे।