शिमला। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने एचएएस (प्रारंभिक) परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है।
एचपीएएस प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा, 2024 30 जून, 2024 को आयोजित की गई थी। रिजल्ट हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।
सभी योग्य उम्मीदवारों को एचपीएएस (मुख्य) परीक्षा, 2024 के लिए नए सिरे से आवेदन करना होगा, जिसके लिए लिंक 27 जुलाई 2024 तक सक्रिय हो जाएगा।
मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त 2024 निर्धारित की गई है। ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए महत्वपूर्ण निर्देश जल्द ही आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे।