शिमला। हिमाचल प्रदेश के अधिकतर जिलों में सोमवार रात भारी बारिश हुई है।
शिमला में मंगलवार सुबह से ही बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने 24 घंटे के लिए तीन जिलों शिमला, कांगड़ा, चंबा में फ्लैश फ्लड का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी के बीच बीती रात कांगड़ा जिले में भारी बारिश हुई। मंडी और ऊना के कुछ इलाकों में भी बारिश हुई है। कांगड़ा में 151.8 मिमी और धर्मशाला में 136.6 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
मौसम विभाग के अनुसार 28 जुलाई तक राज्य में बारिश की संभावना है। इस बीच 26 से 28 जुलाई तक भारी बारिश का पूर्वानुमान है।
हिमाचल में इस मानसून सीजन में अभी तक सामान्य से कम बारिश हुई है। चंबा, किन्नौर, लाहौल स्पीति, सिरमौर और ऊना जिला में काफी कम बारिश हुई है। वहीं, समूचे प्रदेश में 42 फीसदी कम बारिश हुई है।
प्रदेश में 28 जुलाई तक अधिकांश हिस्सों में बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान शिमला के वैज्ञानिक संदीप कुमार के अनुसार 25 से 28 जुलाई जुलाई के दौरान प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश होने की संभावना है।
इस दौरान दो से तीन जिलों में भारी बारिश हो सकती है ऐसे में लोगों को नदी-नालों के नजदीक जाने से बचें।