HRTC पेंशनर्स का सरकार के खिलाफ मोर्चा : 21 दिसंबर को करेंगे विधानसभा का घेराव
ewn24news choice of himachal 16 Dec,2023 1:27 pm
लंबे समय से उठा रहे मांगें, सरकार ने किया अनसुना
शिमला। एचआरटीसी पेंशनर्स कल्याण संगठन ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। संगठन का कहना है कि HRTC पेंशनर्स की 600 करोड़ की देनदारियां हैं जिनको लेकर लंबे समय से मांग उठाई जा रही हैं, लेकिन सरकार ने अनसुना किया है। ऐसे में 21 दिसंबर को पेंशनर्स कल्याण संगठन धर्मशाला में शीतकालीन सत्र के दौरान विधानसभा का घेराव करेगा।
पथ परिवहन निगम पेंशनर्स कल्याण संगठन के विधि सलाहकार राजेंद्र ठाकुर ने कहा कि हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) के पेंशनर्स के लिए पेंशन का स्थाई समाधान किया जाए ताकि सभी को हर माह की पहली तारीख को पेंशन मिले।
उन्होंने कहा कि पेंशनर के सभी प्रकार के लाभ एवं लंबित एरियर का प्रदेश सरकार के पेंशनर के बराबर एकमुश्त भुगतान किया जाए एवं अन्य सरकारी एवं अर्ध सरकारी पेंशनरों के अनुरूप भुगतान किया जाए।
उन्होंने कहा कि 65, 70 व 75 वर्ष की आयु पूरी कर चुके प्रदेश सरकार एवं अर्ध सरकारी पेंशनरों की तरह 5,10 व 15 प्रतिशत बढ़ा हुआ पेंशन भत्ता दिया जाए। लंबित चिकित्सा बिलों का एकमुश्त भुगतान किया जाए।
उन्होंने कहा कि बीते वर्ष शिमला में आक्रोश रैली के दौरान कुछ लोगों पर एफआईआर हुई थी जिसे रद्द किया जाना चाहिए। इन मांगों को लेकर वह काफी समय से आंदोलनरत हैं
">हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news