शिमला। हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) ने कॉलेज के छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत प्रदान की है। यह राहत
एचआरटीसी (HRTC) के बस पास को लेकर दी गई है। अब एचआरटीसी बस पास ऑनलाइन बनेंगे। आगामी 10 से 15 दिन में शिमला से प्रथम चरण में यह व्यवस्था शुरू की जाएगी। इसके बाद पूरे प्रदेश में इस सुविधा का शुरू कर दिया जाएगा। यह जानकारी
हिमाचल पथ परिवहन निगम ने अपने सोशल मीडिया पेज पर दी है।
बता दें कि काफी संख्या में
कॉलेज के छात्र-छात्राएं एचआरटीसी (HRTC) बस में सफर करते हैं। छात्र बस पास बनवाकर यात्रा करते हैं। बस पास के लिए छात्रों को काउंटर पर लाइनों लगना पड़ता है।
इससे छात्रों को परेशानी का सामना भी करना पड़ता है और समय भी बर्बाद होता है। ऐसे में अब एचआरटीसी (HRTC) की
ऑनलाइन बस पास सुविधा छात्रों के लिए बड़ी राहत लेकर आएगी। छात्र घर बैठे ही बस पास बनवा सकेंगे। छात्रों को बस पास के लिए इधर-उधर धक्के खाने से निजात मिलेगी।