हरियाणा रोडवेज कर्मियों द्वारा पीड़ित परिवार को न्याय दिलवाने की लगातार मांग की जा रही है। यदि जल्द आरोपियों की धरपकड़ नहीं होती है तो हरियाणा एचआरटीसी की बसें हरियाणा नहीं भेजी जाएंगी। इसके साथ ही पीड़ित परिवार को मुआवजा और परिवार के सदस्य को नौकरी देने के साथ दोषियों को पकड़ने की मांग की गई है।
एचआरटीसी ड्राइवर कंडक्टर यूनियन उनकी मांग का समर्थन करती है। आज शाम तक अगर हरियाणा सरकार रोडवेज के ड्राइवर के परिवार को न्याय नहीं देती है तो कल से एचआरटीसी प्रदेश के बाहर बसें नहीं भेजेगी।
बता दें कि दिवाली की रात ड्यूटी पर तैनात रोडवेज चालक राजवीर की कार सवार आरोपियों ने बुरी तरह से पिटाई कर दी थी। इसके चलते चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया जहां पर इलाज के दौरान चालक राजवीर की मौत हो गई।