धर्मशाला। हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) ने यात्रियों की सुविधा के लिए दिवाली पर स्पेशल बसें चलाई थीं। इन बसों से
धर्मशाला डिवीजन के तहत ही HRTC को 49 लाख 36 हजार 331 रुपए की आमदनी हुई है। इसमें
दिवाली से पहले चलाई बसों से सबसे अधिक इनकम अर्जित की है।
बता दें कि HRTC धर्मशाला डिवीजन के तहत दिवाली से पहले जोगिंद्रनगर, बैजनाथ, पालमपुर, नगरोटा बगवां, धर्मशाला,
पठानकोट और चंबा से 107 स्पेशल बसें चलाई गई थीं। इसमें नगरोटा बगवां से 27, पालमपुर से 24, धर्मशाला से 14,
बैजनाथ और पठानकोट से 13-13, चंबा से 11 व जोगिंद्रनगर से 5 बसें चलाई गई थीं। इन 107 बसों से एचआरटीसी को 35 लाख 62 हजार 181 रुपए की आय हुई है।
दिवाली के बाद बैजनाथ, पालमपुर, नगरोटा बगवां,
धर्मशाला, पठानकोट और चंबा से 51 स्पेशल बसें दौड़ीं। धर्मशाला से 17, पठानकोट, चंबा से 9-9, पालमपुर-नगरोटा बगवां से 7-7 और बैजनाथ से 2 स्पेशल बसें चलाई गई थीं। इन बसों से एचआरटीसी को 13 लाख 74 हजार 150 रुपए की आमदनी हुई है। यह जानकारी डीएम
एचआरटीसी धर्मशाला पंकज चड्ढा ने दी है।