हिमाचल : किन्नौर के मलिंग में बर्फ से फिसली HRTC बस, बीच सड़क पलटी
ewn24news choice of himachal 31 Mar,2024 12:30 am
समदो से जा रही थी रिकांगपिओ
रिकांगपिओ। बर्फ के बीच सफर किसी जोखिम से कम नहीं होता है। बर्फ के चलते सड़क पर फिसलन हो जाती है। ऐसे में कोई भी हादसा हो सकता है। ऐसा ही हादसा हिमाचल के किन्नौर जिला में हुआ है।
मलिंग के पास एचआरटीसी बस बर्फ से फिसलने के बाद बीच सड़क पलट गई। बस में चालक और परिचालक सहित 11 से अधिक लोग सवार थे। सभी लोग सुरक्षित हैं।
बता दें कि हिमाचल में मौसम ने करवट बदली है। पिछले 24 घंटे में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी रिकॉर्ड की है और अन्य क्षेत्रों में हल्की बारिश दर्ज की है। किन्नौर जिला में कुछ स्थानों पर बर्फबारी हुई है।
शनिवार सुबह बर्फबारी हो रही थी। एचआरटीसी बस समदो से रिकांग पिओ की तरफ जा रही थी। मलिंग के पास बस बर्फ से फिसल गई और अनियंत्रित होकर बीच सड़क पलट गई। गनीमत यह रही कि बस खाई में नहीं गिरी।