धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPbose) ने प्रश्न बैंक के लिए पेपर सेटर (Paper Setters) से आवेदन मांगें हैं। बता दें कि
भारत सरकार द्वारा देश के 6 राज्यों में Strengthening Teaching-Learning and Results for States (STARS)
परियोजना को लागू किया गया है।
इसके अंतर्गत राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा, हिमाचल सरकार के दिशा निर्देशानुसार
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPbose) द्वारा कक्षा पहली से 12वीं तक छात्रों के लिए विभिन्न विषयों के पाठ्यक्रम अनुसार प्रश्न बैंक (Question Bank) तैयार किए जाने हैं।
इस कार्य के लिए कक्षा बार विभिन्न विषय विशेषज्ञों (पेपर सेटर) से पंजीकरण के लिए
ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। पंजीकरण के लिए ऑनलाइन पोर्टल समस्त स्कूलों (राजकीय व निजी) के स्कूल लॉग इन आईडी पर उपलब्ध है।
आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 दिसंबर 2023 होगी। प्रश्न बैंक के लिए 50 रुपए प्रति प्रश्न (35 रुपए प्रति प्रश्न और 15 रुपए प्रति प्रश्न टाइपिंग) की दर से मानदेय देय होगा। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPbose) के सचिव डॉ मेजर विशाल शर्मा ने दी है।