HPBose: 10वीं-12वीं पुनर्मूल्यांकन/पुनर्निरीक्षण की अंतिम तिथि बढ़ी
ewn24news choice of himachal 23 Jan,2023 6:27 pm
पहले 17 जनवरी निर्धारित की थी लास्ट डेट
धर्मशाला।हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBose) ने 10वीं और 12वीं कक्षा की नियमित परीक्षार्थियों की टर्म एक परीक्षा से संबंधित उत्तरपुस्तिकाओं की पुनर्मूल्यांकन/पुनर्निरीक्षण के लिए अंतिम तिथि बढ़ा दी है।
बता दें कि हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBose) ने सितंबर 2022 में संचालित की गई 10वीं और 12वीं कक्षा की नियमित परीक्षार्थियों की टर्म एक परीक्षा से संबंधित उत्तरपुस्तिकाओं की पुनर्मूल्यांकन/पुनर्निरीक्षण के लिए अंतिम तिथि 17 जनवरी निर्धारित की गई थी।
इसे विभिन्न स्कूलों से प्राप्त आवेदनों/सिफारिशों के फलस्वरूप परीक्षार्थी हित को ध्यान में रखते हुए हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBose) ने 31 जनवरी तक बढ़ाया है। संबंधित परीक्षार्थी पुनर्मूल्यांकन/पुनर्निरीक्षण के लिए संबंधित स्कूलों के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑफलाइन कोई भी आवेदन मान्य नहीं होंगे। अधिक जानकारी के लिए कार्य दिवस के दौरान दूरभाष नंबर 01892-242158 (पुनर्मूल्यांकन) और 01892 242122 (पुनर्निरीक्षण) पर संपर्क कर सकते हैं।