HPBose : एकलव्य मॉडल रेजिडेंटल स्कूल में छठी कक्षा में प्रवेश परीक्षा की तिथि घोषित
ewn24news choice of himachal 08 Aug,2023 1:15 pm
पहले 29 जुलाई को होना था टेस्ट, कर दिया था स्थगित
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBose) ने Eklavya Model Residential School Selection Test (EMRSST-2023) की तिथि घोषित कर दी है। परीक्षा 20 अगस्त 2023 को सुबह 11 बजे से 1 बजे तक प्रदेश में स्थापित विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थी उक्त लिखित परीक्षा के लिए अपने अनुक्रमांक पत्र परीक्षा से चार दिन पूर्व बोर्ड की वेबसाइट www.hpbose.org पर दर्शाए लिंक EMRSST-2023 पर जाकर अपना Application No व Date Of Birth डालकर डाउनलोड कर सकते हैं।
अनुक्रमांक पत्र अलग से डाक के माध्यम से नहीं भेजे जाएंगे। परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए बोर्ड (HPBose) कार्यालय के दूरभाष नंबर 01892-242192 पर संपर्क कर सकते हैं।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश सरकार के अनुसूचित जनजाति विकास विभाग (Scheduled Tribe Development) के तत्वाधान में हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBose) द्वारा प्रदेश के एकलव्य मॉडल रेजिडेंटल स्कूल (Eklavya Model Residential School) में पूरे प्रदेश के अनुसूचित जनजाति के कक्षा छठी में प्रवेश के लिए Eklavya Model Residential School Selection Test (EMRSST-2023) 29 जुलाई को होना था।
भारी बारिश के कारण संपर्क मार्ग अवरुद्ध होने और संचार सुविधा में बाधा उत्पन्न होने की परिस्थितियों के दृष्टिगत 29 जुलाई को आयोजित किए जाने वाले EMRSST-2023 को स्थगित कर दिया गया था। अब EMRSST-2023 की नई तिथि घोषित कर दी गई है।