HPBose : SOS परीक्षा की ऑनलाइन पंजीकरण तिथि बढ़ी- जानें पूरी डिटेल
ewn24news choice of himachal 19 Jul,2023 7:21 pm
अब 25 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBose) ने राज्य मुक्त विद्यालय (SOS) के तहत सितंबर 2023 में संचालित करवाई जाने वाली 8वीं, 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की तिथि बढ़ा दी है। अब 25 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBose) की अधिसूचना के अनुसार रीअपीयर अभ्यर्थी 500 लेट फीस और फ्रेश एडमिशन(टीओसी का लाभ उठा रहे हैं/असफल अभ्यर्थी ), फ्रेश एडमिशन (सीधा दाखिला), अतिरिक्त विषय और श्रेणी सुधार के लिए 1500 लेट फीस के साथ पंजीकरण करवाया जा सकता है।
ऑनलाइन आवेदन करते समय किसी भी प्रकार की समस्या के लिए बोर्ड (HPBose) कार्यालय की आईटी शाखा के दूरभाष नंबर 01892-242173/242120 और ईमेल hpbose2011@gmail.com के माध्यम से भी संपर्क किया सकता है।