HPBose ने SOS परीक्षाओं के लिए सृजित किए 221 परीक्षा केंद्र-पढ़ें लिस्ट
ewn24news choice of himachal 24 Aug,2023 10:50 pm
सितंबर 2023 में होने हैं पेपर
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड (HPBose) ने राज्य मुक्त विद्यालय के तहत सितंबर 2023 में संचालित की जाने वाली 8वीं, 10वीं, 12वीं कक्षा की परीक्षाओं के लिए सरकारी और निजी स्कूलों को परीक्षा केद्र के रूप में सृजित किया है। इनकी संख्या 221 है।
निजी परीक्षा केंद्रों से बोर्ड (HPBose) द्वारा निर्धारित केंद्र सृजन शुल्क लिया जाएगा। जिन निजी परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थियों की संख्या निर्धारित (35) संख्या से कम है, उनसे कम परीक्षार्थी शुल्क 3000 अतिरिक्त लिया जाएगा, जोकि अधिसूचना के 15 दिन के भीतर बोर्ड कार्यालय में जमा करना होगा। यह जानकारी बोर्ड (HPBose) के सचिव ने दी है।