HPBOSE : दसवीं व जमा दो कक्षा की फाइनल परीक्षा से जुड़ी बड़ी अपडेट-पढ़ें
ewn24news choice of himachal 21 Dec,2023 7:40 pm
950 रुपए निर्धारित की गई है दसवीं कक्षा की फीस
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) की तरफ से दसवीं व जमा दो के छात्रों व अभिभावकों के लिए एक राहत भरी खबर है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने मार्च में होने वाली दसवीं व जमा दो की फाइनल परीक्षा के लिए फीस भरने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) ने फीस भरने की आखिरी तारीख को बढ़ाकर अब 31 दिसंबर, 2023 कर दिया गया है। इसे लेकर HPBOSE के सहायक सचिव की तरफ से नोटिफिकेशन भी जारी कर दी गई है।
HPBOSE की नोटिफिकेशन के अनुसार, मार्च 2024 में संचालित की जाने वाली मैट्रिक व जमा दो के नियमित परीक्षार्थियों की वार्षिक परीक्षा तथा कंपार्टमेंट, एडिशनल सब्जेक्ट (डिप्लोमा होल्डर सम्मिलित ), सिर्फ अंग्रेजी, इंप्रूवमेंट ऑफ परफॉरमेंस के पात्र परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्रों को निर्धारित परीक्षा शुल्क (विलंब शुल्क) सहित संबंधित विद्यालय के माध्यम से केवल ऑनलाइन प्रेषित करवाने की तिथियों को बढ़ाया गया है।
फीस भरने की आखिरी तारीख को बढ़ाकर अब 31 दिसंबर, 2023 कर दिया गया है। लेट फीस प्रतिदिन 100 रुपए लगेगी। 31 दिसंबर के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार्य नहीं होगा।
फीस की बात करें तो दसवीं कक्षा की फीस 950 रुपए है। इसमें 750+100 रुपए माइग्रेशन सर्टिफिकेट के और 100 रुपए पासिंग सर्टिफिकेट के होंगे। वहीं, जमा दो कक्षा की फीस 1150 रुपए है। इसमें 800+250 माइग्रेशन सर्टिफिकेट और 100 रुपए पासिंग सर्टिफिकेट के होंगे।
इनके अलावा मैट्रिक/जमा दो कर्म्पाटमेंट व सिर्फ अंग्रेजी की फीस 700 रुपए, मैट्रिक/जमा दो अतिरिक्त विषय के 700, जमा दो डिप्लोमा होल्डर री अपियर के 700 रुपए लगेंगे।
मैट्रिक इंप्रूवमेंट ऑफ परफॉरमेंस (एक व ज्यादा विषय) या (दो व ज्यादा अतिरिक्त विषय) के 950 रुपए लगेंगे। जमा दो इंप्रूवमेंट ऑफ परफॉरमेंस (एक व ज्यादा अतिरिक्त विषय) (दो व ज्यादा अतिरिक्त विषय) (डिप्लोमा होल्डर सम्मिलित ) के 1150 रुपए लगेंगे।
">हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news