बागवानी मंत्री की दो टूक, हिमाचल में वजन के हिसाब से ही बिकेंगे सेब-नहीं हटेंगे पीछे
ewn24news choice of himachal 18 Jul,2023 7:35 pm
उत्पादकों, आढ़तियों आदि के साथ शिमला में की बैठक
शिमला। हिमाचल में इस बार सेब वजन के हिसाब के बिकेंगे। इस निर्णय को लेकर सरकार पीछे नहीं हटेगी। यह बात बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कही है। बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने शिमला में प्रदेश के सेब उत्पादकों, आढ़तियों तथा सेब व्यापार के अन्य हितधारकों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान सभी वर्गों से सेब सीजन को सफल बनाने के लिए सुझाव भी लिए गए।
सरकार का मानना है कि बागवानों के हित को ध्यान में रखते हुए यूनिवर्सल कॉर्टन की बजाय वजन के हिसाब से सेब की बिक्री का निर्णय लिया है। इस निर्णय से बागवानों, आढ़तियों व अन्य हितधारकों के अधिकार भी सुरक्षित होंगे।
बागवानी मंत्री ने कहा कि बैठक के दौरान प्राप्त उचित सुझावों को लागू करने पर सरकार विचार करेगी, लेकिन सरकार अपने निर्णय के अनुसार वजन के हिसाब से सेब की बिक्री के मामले में पीछे नहीं हटेगी। प्रदेश के कानून के संबंध में किसी को भी निराधार टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी की जा रही हैं।
पारदर्शिता बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। बीते दिनों आई प्राकृतिक आपदा से सड़कों को नुकसान हुआ है, लेकिन सरकार ने सड़कों को बहाल करने के लिए पूरी मशीनरी लगाई है और सड़कों को खोलने का कार्य चल रहा है।