शिमला में पंचायती राज मंत्री से मिले जिला परिषद कैडर कर्मचारी
ewn24news choice of himachal 03 Apr,2023 3:53 pm
अनिरुद्ध सिंह से समस्याओं को हल करने की उठाई मांग
शिमला।हिमाचल प्रदेश के करीब 4,700 जिला परिषद कैडर कर्मचारी कई वर्ष से अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। कर्मचारी लगभग 20 से 25 वर्ष से जिला परिषद कार्यालयों में सारा सरकारी काम काज देख रहे हैं, लेकिन अभी तक कर्मचारियों को विभाग में मर्ज नहीं किया गया है। इससे इन कर्मचारियों का वित्तीय नुकसान के साथ भविष्य भी अधर में ही है।
आज जिला परिषद कैडर कर्मचारी संघ के बैनर तले सैकड़ों कर्मचारी विधानसभा पहुंचे और पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह से मुलाकात कर समस्याओं को हल करने की मांग की। मंत्री ने कर्मचारियों को समस्याओं का शीघ्र हल करने का आश्वासन दिया।
जिला परिषद कैडर कर्मचारी विनोद कुमार ने कहा कि सरकार की योजनाओं को ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाने में जिला परिषद कर्मचारियों का अहम योगदान रहता है, बावजूद इसके कर्मचारयों से सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।