शीतकालीन सत्र : स्टोन क्रशर के सवाल पर तपा सदन, विपक्ष का वॉकआउट
ewn24news choice of himachal 20 Dec,2023 1:19 pm
विपिन सिंह परमार ने पूछा था सवाल, नहीं मिला स्पष्ट जवाब
धर्मशाला। हिमाचल विधानसभा शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया। पूर्व विधानसभा स्पीकर विपिन सिंह परमार ने स्टोन क्रशर को लेकर सवाल उठाया था जिस पर सरकार के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सदन के अंदर विधानसभा सदस्य विपिन सिंह परमार ने प्रदेश में स्टोन क्रशर को लेकर सवाल उठाया।
लेकिन, इस पर जो जवाब सरकार की ओर से मुख्यमंत्री ने रखा वह हास्यासपद है। जयराम ठाकुर ने कहा कि पहले प्रदेश सरकार ने हिमाचल में एक नई ही प्रथा शुरू कर दी कि सब बंद कर दो।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पहले स्टोन क्रशर बंद कर दिए और इसमें गड़बड़ियों की बात कही लेकिन जब इसको लेकर तथ्य मांगे गए तो सरकार के पास कोई जवाब नहीं है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि आने वाले समय में इसमें स्टोन क्रशर मामले में भी बड़ा घोटाला होने की संभावना है। जयराम ठाकुर ने कहा कि इस तरह के प्रश्न पैदा हो गए हैं स्टोन क्रशर चालकों को बार-बार बुलाकर पूछा जा रहा है स्टोन क्रेशर खोलना है तो आओ बात करो।
वहीं, पूर्व उद्योग मंत्री और भाजपा विधायक विक्रम सिंह ठाकुर ने कहा कि उनकी ओर से सदन में को स्टोन क्रशर को लेकर सवाल उठाया गया था लेकिन सरकार किस की ओर से इस विषय पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया।
इसके बाद सदन के अंदर इस प्रश्न पर सप्लीमेंट्री की मांग की गई, लेकिन विपक्ष की मांग के बावजूद अध्यक्ष की ओर से सप्लीमेंट्री पर मंजूरी नहीं दी गई। इसके बाद विपक्ष के पास केवल वॉकआउट का रास्ता ही शेष था और ऐसे में भाजपा के विधायक सदन से बाहर चले आए।
">हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news