हिमाचल : पिछले 24 घंटे में काफी गिरा तापमान, कहां कितनी बारिश-बर्फबारी, जानें
ewn24news choice of himachal 05 Feb,2024 4:29 pm
4 फरवरी को शीत दिवस दर्ज
शिमला। हिमाचल में पिछले 24 घंटे में अधिकांश स्थानों पर बारिश और बर्फबारी रिकॉर्ड की है। 4 फरवरी को हिमाचल के अनेक स्थानों पर शीत दिवस दर्ज किया गया है। इसके चलते पिछले 24 घंटे में तापमान में काफी गिरावट दर्ज की है।
औसत न्यूनतम तापमान सामान्य रहे, लेकिन अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहे। सोमवार को कुकमसेरी का सबसे कम न्यूनतम तापमान -6.8 डिग्री सेल्सियस और रविवार को देहरा गोपीपुर का सबसे अधिक उच्च तापमान 14.0 डिग्री रहा।
सुंदरनगर में 6, करसोग में 6, सोलन में 6, जोगिंदर नगर में 5, कटौला (जिला मंडी) में 5, बैजनाथ में 5, भुंतर में 5, भोरंज में 5, सियो बाग (जिला कुल्लू) में 4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की है।
बंजार में 4, हमो कसोल (जिला कुल्लू) में 4, मंडी में 4, हमीरपुर एडब्लल्यूएस में 3, पच्छाद में 3, कसौली में 3, अर्की में 3,पांवटा साहिब में 3 और बरठीं में भी 3 मिलीमीटर बारिश हुई है।
सुनीभज्जी (जिला शिमला), शिमला, पालमपुर, पंडोह, मैहरे (बड़सर), बरथिन एग्रो (जिला बिलासपुर), बिलासपुर एडब्लल्यूएस, सराहन में भी 3-3 और अघार ( जिला हमीरपुर), कंडाघाट और धर्मशाला में 2-2 मिलीमीटर बारिश हुई दर्ज की है।
बर्फबारी की बात करें तो खदराला में 30.0, मनाली में 23.6, नारकंडा में 20, गोंदला में 16.5, केलांग में 15.2, शिलारी में 15.0, कुफरी में 10.0, सांगला में 8.2, कुकमसेरी में 7.1, कल्पा में 7.0 और शिमला में 2.0 सेंटीमीटर बर्फ रिकॉर्ड की है।
हिमाचल में लंबे इंतजार के बाद बारिश और बर्फबारी हुई है। बारिश और बर्फबारी पर्यटन कारोबारियों, किसानों और बागवानों के लिए संजीवनी बनकर आई है।
बारिश और बर्फबारी के दौर के बाद अब आगे कैसे रहेंगे मौसम के मिजाज आपको बताते हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की सोमवार की अपडेट के अनुसार आज यानी 5 फरवरी को ही मौसम खराब रहने की संभावना है।
कल यानी 6 फरवरी से मौसम साफ रहने का अनुमान है। 11 फरवरी तक मौसम शुष्क रहेगा। अच्छी धूप खिलने की उम्मीद है।