हिमाचल क्रिप्टो करंसी स्कैम : पहले विदेश घुमाया, फिर जाल में फंसाया- करोड़ों खर्चे
ewn24news choice of himachal 07 Nov,2023 7:23 pm
लोगों को निवेश करने के लिए किया तैयार
शिमला। हिमाचल क्रिप्टो करंसी स्कैम की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे नए खुलासे हो रहे हैं। मामले में अब यह खुलासा हुआ है कि मुख्य आरोपियों ने बड़े संयोजित तरीके से लोगों को क्रिप्टो में निवेश करने के लिए राजी किया। इस योजना को असली दिखाने के लिए मुख्य सरगना सुभाष शर्मा और अन्य ने साढ़े तीन करोड़ रुपए लोगों को विदेश ले जाने के लिए खर्च किए।
दो हजार से ज्यादा विदेश यात्राओं की बात सामने आई है। इसमें दुबई, थाईलैंड और बाकू आदि में लोगों को ले गए। आरोपी लोगों को अच्छी-अच्छी जगह ले गए और लोगों पर खूब खर्चा किया। लोगों को विश्वास दिलाया कि आप भी अगर इस योजना में निवेश करेंगे तो आपका भविष्य भी अच्छा होगा।
वहीं, बैंकिंग और टैक्स एजेंसियों की कार्यप्रणाली भी सवाल उठाने वाली है। पिछले करीब तीन साल से यह क्रिप्टो करंसी स्कैम चल रहा था, ऐसे में बैंकिंग और टैक्स एजेंसियां इसे पकड़ क्यों नहीं पाई। इसको लेकर भी हिमाचल डीजीपी संजय कुंडू ने केंद्रीय एजेंसियों को लिखा है।
शिमला में मीडिया से बातचीत में डीजीपी संजय कुंडू ने बताया कि ऐसा कैसा हो गया बैकिंग और टैक्स नेटवर्क में यह स्कैम आया नहीं। हालांकि, 50 हजार से ज्यादा जमा केश ऐसे नहीं जमा करवा सकते हैं।
अगर आपने मुनाफा कमाया है तो आपको इनकम टैक्स का नोटिस आ जाता है। ऐसे कैसे हो गया कि हिमाचल में पिछले तीन चार से स्कैम चल रहा था और अढ़ाई हजार करोड़ रुपए से अधिक का ट्रांजेक्शन था, बैंकिंग और टैक्स नेटवर्क इसका पता नहीं लगा पाया।