हिमाचल : राशन कार्ड उपभोक्ताओं को झटका, डिपो में महंगी हुईं दालें और तेल
ewn24news choice of himachal 07 Nov,2023 9:14 pm
बीपीएल को मलका दाल मिलेगी एक रुपए सस्ती
शिमला। हिमाचल में लाखों राशन कार्ड उपभोक्ताओं को त्योहारी सीजन में बड़ा झटका लगने वाला है। उचित मूल्य की दुकान यानी राशन डिपो में मिलने वाले तेल और दालों के रेट में बदलाव किया गया है।
रिफाइंड तेल की कीमत बढ़ गई है, वहीं एपीएल और बीपीएल के लिए दालों की कीमतों में भी कुछ बदलाव किए गए हैं। कीमतों में कितना बदलाव आया है आपको बताते हैं विस्तार से ....
राशन डिपो में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत बीपीएल परिवारों को दी जाने वाली माश की दाल अब चार रुपए महंगी हो गई है। इन उपभोक्ताओं को डिपो में ये दाल 63 रुपए प्रति किलो मिलेगी।
इससे पहले यह दाल 59 रुपए प्रतिकिलो दी जा रही थी। वहीं, एपीएल उपभोक्ताओं को मलका दाल 64 के बजाय अब 73 रुपए प्रति किलो की दर से मिलेगी। इसमें 9 रुपए की बढ़ोतरी हुई है।
हालांकि बीपीएल को मलका दाल पहले की अपेक्षा एक रुपए सस्ती दी जाएगी। 64 रुपए प्रतिकिलो के बजाय अब यह दाल 63 रुपए किलो मिलेगी। चने की दाल के दाम कोई बदलाव नहीं किया गया है।
यह एपीएल को 48 और बीपीएल को 38 रुपए प्रति किलो ही दी जाएगी। मूंग दाल के दाम बढ़े हैं इसलिए सरकार ने इस दाल को शेड्यूल से हटा दिया है। इसके बदले में उपभोक्ताओं को दो किलो दाल चना दी जाएगी।
वहीं, तेल की बात करें तो डिपो में रिफाइंड तेल की कीमत में भी दस रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है। बीपीएल और एपीएल दोनों को ही तेल बढ़ी हुई कीमत पर ही मिलेगा। रिफाइंड तेल पहले 104 रुपए प्रति लीटर मिलता था जो कि अब 114 रुपए में मिलेगा।