हिमाचल में आज कौन सा मार्ग अवरुद्ध, कहां पर खुला है रोड, पढ़ें डिटेल
ewn24news choice of himachal 14 Jul,2023 12:17 pm
शिमला। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण काफी जगह भूस्खलन जैसी घटनाएं हुई हैं जिनके चलते शुक्रवार को भी कुछ मार्ग अवरुद्ध हैं। हम आपको जिलावार जानकारी दे रहे हैं कि कौन सा मार्ग अभी तक अवरुद्ध है और कौन सा सुचारू ...
बारिश के कारण चंडीगढ़-शिमला नेशनल हाईवे-5 पर कई जगह भूस्खलन हुआ है। एनएच परवाणू के पास चक्की मोड़, कुमारहट्टी के पास पट्टा मोड़ आदि में क्षतिग्रस्त है। ताजा अपडेट के अनुसार शिमला-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज रात भी मरम्मत का काम किया जाएगा, जिसके चलते आज रात भी कई जगह पर हाईवे बंद रहेगा।
मनाली लेह NH-03 सभी प्रकार के वाहनों के लिए खुला है।
दारचा शिंकुला मार्ग सभी प्रकार के वाहनों के लिए बन्द है।
पांगी किलाड़ SH-26 सभी प्रकार के वाहनों के लिए तिन्दी तक खुला है।
काजा सड़क NH-505 ग्राम्फू से काजा सभी वाहनों के लिए बन्द है तथा सुमदो से लोसर सभी वाहनों के लिए खुला है
कुल्लू जिले के लिए अपडेट
जिला कुल्लू की बंजार विधानसभा क्षेत्र की औट से जलोड़ी सड़क एनएच 305 सभी तरह के वाहनों के लिए खुला है। लारजी से सैंज सड़क वाया विहाली खुली है। बंजार से गुशैनी सड़क खुली है।
पुलिस चौकी कमान्द से सुचना प्राप्त हुई है कि मंडी कुल्लू वाया कमांद कटोला सड़क मार्ग जो कि गोडा फार्म के पास भूस्खलन के कारण बंद हो गया था अब इसे वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है।
मनाली-कुल्लू सड़क छोटे वाहनों के लिए बहाल होने पर अभी तक मनाली से लगभग 3749 पर्यटक वाहनों को सुरक्षित निकाला है ।
चंबा से बग्गा सड़क और बग्गा से खड़ामुख सड़क बग्गा और लोथल में अवरुद्ध है।
चंबा से पांगी मार्ग वाया साच पास अवरुद्ध।
खड़ामुख से होली मार्ग विभिन्न स्थानों पर अवरुद्ध।
किन्नौर जिले के लिए अपडेट
सांगला से चित्तकुल मार्ग ब्रुआ में भूस्खलन के कारण अवरुद्ध है।
भूस्खलन के कारण एनएच-05 वांगटू के पास अवरुद्ध है।
पूर्वानी झूला पर सभी प्रकार के वाहनों के लिए सड़क साफ कर दी गई है।
राष्ट्रीय उच्च मार्ग चौरा से वांगतू तक सभी वाहनों की आवाजाही के लिए खुला है लेकिन वांगतू में पिछले कल पत्थर गिरने से राष्ट्रीय उच्च मार्ग बन्द है जिस कारण छोटे वाहनों को JSW के अस्थाई रोड से निकाला जा रहा है।