हिमाचल : PGT के 585 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू, डिटेल नोटिफिकेशन जारी, पढ़ें
ewn24news choice of himachal 17 Oct,2023 12:47 pm
शिमला। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने पीजीटी (PGT) के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसे लेकर डिटेल नोटिफिकेशन भी जारी कर दी गई है। इन पदों के लिए 13 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं।
किसी अन्य माध्यम से प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे और सीधे खारिज कर दिए जाएंगे। विस्तृत विज्ञापन में उल्लिखित आवश्यक योग्यताएं, पात्रता शर्तें और परीक्षा शुल्क आदि जल्द आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने PGT के 585 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। इसमें लेक्चरर स्कूल न्यू अंग्रेजी के 63, हिंदी के 117, हिस्ट्री के 115, पॉलिटिकल साइंस के 102, इकोनॉमिक्स के 17, गणित के 41, फिजिक्स के 45, केमिस्ट्री के 29, बायोलॉजी के 9 और कॉमर्स के 47 पद शामिल हैं।
बता दें कि हाल ही में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने पीजीटी के 585 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि इस माह ही इसको लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दी जाएगी।