हिमाचल में लुढ़का पारा, इस दिन भारी बारिश की चेतावनी-येलो अलर्ट जारी
ewn24news choice of himachal 27 Apr,2023 3:39 pm
प्रदेश में 3 मई तक बिगड़े रह सकते हैं मौसम से मिजाज
शिमला।हिमाचल में मौसम ने करवट बदली है। बारिश और बर्फबारी के चलते न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की है। इसके चलते लोग एक बार फिर गर्म कपड़े पहनने को मजबूर हो गए हैं। आज केलांग का सबसे कम न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री और बुधवार को ऊना का सबसे अधिक अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है।
हिमाचल में अभी तीन मई तक मौसम के मिजाज बिगड़े रह सकते हैं। एक मई को निचली और मध्य पहाड़ियों शिमला, मंडी, कुल्लू, चंबा के कुछ क्षेत्र, सोलन, सिरमौर, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा में एक दो स्थानों पर भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा 27 और एक मई को मैदानी, निचली और मध्य पहाड़ियों पर गरज के साथ बिजली गिरने और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की आज की अपडेट के अनुसार हिमाचल में पिछले 24 घंटे में अनेक स्थानों पर हल्की और मध्यम बारिश हुई है। ऊंचे क्षेत्रों में एक दो स्थानों पर हल्का हिमपात हुआ है।
तीसा में 36, गगल में 30, सुंदरनगर में 24, पंडोह और चंबा में 23-23, कोटखाई में 22, मंडी में 15, भरमौर, डलहौजी और सराहन में 14-14, पालमपुर, चुवाड़ी में 13-13, राजगढ़ में 11, कुकुमसेरी और बैजनाथ में 10-10 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की है। लाहौल स्पीति के उदयपुर में एक सेंटीमीटर बर्फबारी हुई है।