हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जारी की जेबीटी विशेष टैट की Answer Key
ewn24news choice of himachal 26 Oct,2023 4:15 pm
15 अक्टूबर को आयोजित की गई थी परीक्षा
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जेबीटी/डीईएलईजी विशेष अध्यापक पात्रता परीक्षा (टैट) नवंबर 2022 की अस्थाई उत्तर कुंजी (Answer Key) जारी कर दी है।
परीक्षा 15 अक्टूबर 2023 को प्रदेश भर में स्थापित परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई थी। उत्तर कुंजी वेबसाइट www.hpbose.org पर अपलोड कर दी है।
जेबीटी टैट उत्तर कुंजी में दर्ज उत्तरों के संबंध में यदि किसी अभ्यर्थी को किसी प्रकार की आपत्ति हो तो वे अपनी आपत्तियां HPBose/NCERT पाठ्यपुस्तिकों से प्रमाणित तथ्यों सहित 31 अक्टूबर 2023 तक भेज सकते हैं। आपत्ति अनुभाग अधिकारी प्रश्न पत्र निर्धारण शाखा को ईमेल आईडी hpbosesopapersetting.43@gmail.com पर मेल द्वारा भेज सकते हैं।
अभ्यर्थी अपनी आपत्तियां दस्ती तौर पर भी कार्य दिवस में बोर्ड कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। 31 अक्टूबर के बाद उत्तर कुंजी से संबंधित किसी भी मौखिक या लिखित आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।
डाक के माध्यम से आपत्तियों को दर्ज करवाने वाले/भेजने वाले अभ्यर्थी 31 अक्टूबर 2023 सांय पांच बजे तक डाक से पहुंचना सुनिश्चित करें। HPBose/NCERT पाठ्यपुस्तकों से प्रमाणीकृत तथ्यों से रहित आपत्तियों पर विचार नही किया जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी दूरभाष नंबर 01892-242134 पर भी संपर्क कर सकते हैं। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ (मेजर) विशाल शर्मा ने दी है।