हिमाचल में आज कोरोना के 263 मामले और 399 संक्रमित हुए ठीक
ewn24news choice of himachal 25 Apr,2023 6:57 pm
अभी 1270 एक्टिव मामले, कुल आंकड़ा 3 लाख 20 हजार 863
शिमला। हिमाचल में आज कोरोना के 263 नए मामले हैं। वहीं, 399 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। आज भी किसी ने दम नहीं तोड़ा है। हिमाचल में कुल आंकड़ा 3 लाख 20 हजार 863 है। अभी 1270 एक्टिव मामले हैं। अब तक 3 लाख 15 हजार 356 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 4216 है।
कांगड़ा जिला में 72, हमीरपुर व मंडी में 37-37, सिरमौर में 27, ऊना में 22, चंबा में 18, बिलासपुर में 15, सोलन में 14, कुल्लू में 10, शिमला में 8, किन्नौर में दो और लाहौल स्पीति में एक केस है।
कांगड़ा जिला में 127, हमीरपुर में 58, बिलासपुर, मंडी और शिमला में 38-38, चंबा में 28, ऊना में 22, सोलन में 18, कुल्लू में 15, सिरमौर में 14, लाहौल स्पीति में दो और किन्नौर में एक ठीक हुआ है।
कांगड़ा जिला में 311, मंडी में 204, हमीरपुर में 149, बिलासपुर में 110, सिरमौर में 97, शिमला में 84, ऊना में 82, सोलन में 73, चंबा व कुल्लू में 68-68, किन्नौर में 15 व लाहौल स्पीति में 9 कोरोना एक्टिव केस हैं।