हिमाचल : अस्पतालों में नहीं हुए पैथोलॉजी टेस्ट व एक्सरे, दिनभर परेशान रहे मरीज
ewn24news choice of himachal 10 Jan,2024 6:12 pm
दूर-दराज से आए लोगों को उठानी झेलने पड़ी भारी दिक्कत
शिमला। हिमाचल प्रदेश के अस्पतालों में मरीजों को बुधवार को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। राज्य सरकार की ओर से अधिकृत क्रस्ना लैब (Krsnaa Lab) ने पैथोलॉजी के टेस्ट व एक्सरे पूरे प्रदेश के अस्पतालों में बंद कर दिए हैं।
इसके चलते मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मरीज लैब में टेस्ट करवाने के लिए पहुंचे, लेकिन काउंटर के बाहर टेस्ट न होने का नोटिस चिपकाया गया था जिसके चलते मरीजों को निजी लैब का रुख करना पड़ा।
क्रस्ना लैब प्रबंधन का कहना है कि एनएचएम द्वारा पिछले 8 महीने से राशि नहीं जारी की गई है जिसके चलते काम करना मुश्किल हो गया है। रिपन अस्पताल क्रस्ना लैब कर्मी हेमलता ने कहा कि सरकार द्वारा काफी समय से बकाया राशि जारी नहीं की गई है। इसके चलते प्रबंधन ने आज सेवाएं बंद रखी।
जो रिपोर्ट थी केवल वही दी गई इसके अलावा अन्य सेवाएं नहीं दी गई। उन्होंने कहा कि लैब प्रबंधन द्वारा आज के दिन ही बंद रखने का फैसला लिया गया है, लेकिन यदि सरकार द्वारा फंड नहीं जारी किए जाते हैं तो आगे भी सेवाएं बंद की जा सकती हैं।
वहीं, अस्पताल में पहुंचे मरीज भी काफी परेशान दिखे। रिपन अस्पताल में सुबह से ही टेस्ट करवाने और एक्सरे करवाने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही।
टेस्ट करवाने आ रहे लोगों का कहना है कि वो काफी दूर-दूर से यहां पर इलाज करवाने आए थे, लेकिन लैब में टेस्ट और एक्सरे नहीं हुए जिसके चलते परेशानी का सामना करना पड़ रहा।
उधर, रिपन अस्पताल के एमएस डॉ लोकेंद्र शर्मा ने कहा कि क्रस्ना लैब (Krsnaa Lab) के साथ कोई मुद्दा चल रहा है और इसको लेकर बैठक हो रही है, जल्द मामला सुलझा लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अस्पताल में भी लैब है और वहां भी टेस्ट हो रहे हैं मरीजों को दिक्कतें नहीं आने दी जा रही है। अस्पताल प्रबंधन के अपने स्तर पर सभी इंतजाम पुख्ता हैं ताकि मरीजों को किसी प्रकार का दिक्कत का सामना न करना पड़ेगा। जल्द ही यह मामला भी सुलझ जाएगा।
">हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news