हिमाचल के नए महाधिवक्ता अनूप कुमार रतन ने संभाला कार्यभार
ewn24news choice of himachal 21 Dec,2022 6:20 pm
अधिवक्ताओं सहित अन्य कांग्रेस के नेताओं ने दी बधाई
शिमला।हिमाचल सरकार ने अनूप कुमार रतन को हिमाचल प्रदेश का नया महाधिवक्ता नियुक्त किया है। एडवोकेट अनूप कुमार रतन को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का करीबी माना जाता है। छोटा शिमला के स्ट्रॉबेरी हिल निवासी अनूप कुमार रतन मूल रूप से जिला ऊना के अंब से संबंध रखते हैं।
पूर्व की कांग्रेस सरकार के समय अनूप कुमार रतन अतिरिक्त महाधिवक्ता के पद पर नियुक्त थे। अनूप कुमार रतन को प्रदेश सरकार की ओर से हाईकोर्ट के समक्ष मामलों की पैरवी करने के लिए एडवोकेट जनरल नियुक्त किया है।
बुधवार को अनूप रत्न ने हाईकोर्ट में महाधिवक्ता का कार्यभार संभाला। इस दौरान अधिवक्ता सहित अन्य कांग्रेस के नेता उन्हें बधाई देने पहुंचे।
महाधिवक्ता नियुक्ति होने पर अनूप रत्न ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह का आभार जताया और कहा कि सरकार के जितने भी मामले कोर्ट में लंबित पड़े हैं, उन्हें जल्द से जल्द निपटाया जाएगा। एडवोकेट जनरल का पूरा डिपार्टमेंट इस काम को पूरे सत्य निष्ठा के साथ करेगा। वहीं, यह भी कोशिश रहेगी कि आने वाले समय में कोर्ट तक कम ही मामले पहुंचे।