हिमाचल डि-नोटिफाई मिशन- जयराम बोले-सड़कों पर उतर होगा प्रदर्शन
ewn24news choice of himachal 21 Dec,2022 7:56 pm
बदले की भावना से काम करने का जड़ा आरोप
शिमला।पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने चुनावी वादे पूरे करने के लिए हमारी सरकार द्वारा जनता की मांग पर खोले गए या अपग्रेड किए गए संस्थान को बंद कर रही है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, कतई न्यायसंगत नहीं है।
हिमाचल जैसे राज्य में स्वास्थ्य और शिक्षा की सुविधाएं जितनी ज्यादा और जितनी नजदीक मिलें, उतनी ही अच्छी बात है। मगर जनता को घर के पास अच्छी सुविधाएं मिलना कांग्रेस को रास नहीं आ रहा।
उन्होंने कहा हिमाचल में हाल ही में बनी कांग्रेस सरकार ने बदले की भावना से काम करने के आज के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, जिसके लिए प्रदेश की जनता इन्हें कभी माफ़ नहीं करेगी। जल्द भाजपा प्रदेश हित में जनता के साथ सड़कों पर उतर कर कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन करेगी और अगर ज़रूरत पड़ी तो न्यायालय में भी इस विषय को मज़बूती से उठाएगी।
बता दें कि सुक्खू सरकार ने पूर्व जयराम सरकार में खोले गए कई दफ्तर और स्वास्थ्य संस्थान डि नोटिफाई कर दिए हैं। इसमें बिजली बोर्ड, पीडब्ल्यूडी और हेल्थ विभाग आदि के कार्यालय शामिल हैं। सुक्खू सरकार ने 1 अप्रैल 2022 के बाद की घोषणाओं पर रिव्यू करने की बात कही है। ऐसे में करीब 150 ऑफिस बंद होंगे।