शिमला। हिमाचल प्रदेश में आज लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण के लिए और विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान हो रहे हैं। सुबह से ही लोग मतदान केंद्र पहुंचना शुरू हो गए और वोट डाल रहे हैं।
भीषण गर्मी के बीच भी लोगों का उत्साह कम नहीं हो रहा। मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें लगी हुई हैं। लोकतंत्र के इस महापर्व में लोग बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।
मतदान केंद्र में सुबह 7 बजे से ही कतारें लगनी शुरू हो गईं। खासकर पहली बार वोट डाल रहे युवाओं में मतदान को लेकर खासा उत्साह नजर आया। युवा सुबह ही वोट डालने पहुंच गए। लोकतंत्र के इस महापर्व में पहली बार हिस्सा लेकर युवा बेहद खुश नजर आए।
स्याही लगी उंगली दिखाकर युवा सेल्फी भी सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। मतदान आज शाम 6 बजे तक जारी रहेंगे। 4 जून को चार लोकसभा प्रत्याशी और 6 विधानसभा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा।