ऋषि महाजन/नूरपुर। गुस्साए ग्रामीणों के प्रदर्शन के एक दिन बाद ही पुलिस ने गनोह में दो युवकों पर दराट से हमला करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही आरोपियों को छिपाने में मदद करने वाले एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।
बता दें कि कांगड़ा जिला की नूरपुर तहसील के गनोह में मारपीट का मामला सामने आया था। पुलिस थाना नूरपुर में 28 जुलाई, 2024 को मामला दर्ज हुआ था।
मामले के अनुसार आदित्य पुत्र अजय कुमार निवासी कांड़ी वार्ड नंबर 3 डाकघर भुगनाड़ा नूरपुर की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ था।
शिकायतकर्ता के बयान के अनुसार 27 जुलाई को आरोपी आदित्य डढ़वाल पुत्र जगदेव डढ़वाल, जगदेव डढ़वाल पुत्र विशेषर सिंह और राहुल कुमार पुत्र कुलदीप सिंह ने इसके और इसके दोस्त के साथ बहसबाजी की।
इस बात का जब शिकायतकर्ता और उसके दोस्त ने विरोध किया तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। इस बीच आरोपी आदित्य डढ़वाल ने जान से मारने की नीयत से शिकायतकर्ता के दोस्त विनोद उर्फ विक्कू के सिर पर दराट से कई वार कर दिए।
इसके बाद शिकायतकर्ता पर भी दराट से हमला कर उसे घायल कर दिया गया। वारदात के बाद आरोपी होंडा सिटी कार में मौके से फरार हो गए।
पुलिस थाना नूरपुर में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई। इसी बीच आरोपियों को न पकड़े जाने से गुस्साए युवकों के परिजनों और ग्रामीणों ने मंगलवार को पुलिस थाना नूरपुर के बाहर जोरदार प्रदर्शन कर आरोपियों के जल्द पकड़ने की मांग की।
उधर, पुलिस ने भी आरोपियों को पकड़ने के प्रयास तेज कर दिए। 1 अगस्त को पुलिस ने उक्त तीनों आरोपियों आदित्य डढ़वाल, जगदेव और राहुल को धर्मपुर जिला सोलन से गिरफ्तार कर लिया।
साथ ही आरोपियों के छिपाने में मदद करने पर रजनीश पुत्र मनोहर लाल निवासी गांव टुंड डाकघर पंजाहड़ा तहसील नूरपुर को भी गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से तीन गाड़ियां होंडा सिटी, ऑल्टो और स्कार्पियो गाड़ी बरामद की है। मामले में आगामी कार्रवाई जारी है।