हिमाचल : साइबर सेल करेगा स्कूल-कॉलेज बंद होने की फेक नोटिफिकेशन की जांच
ewn24news choice of himachal 16 Aug,2023 9:02 pm
शिमला। हिमाचल में 17 अगस्त को स्कूल और कॉलेज बंद करने से संबंधित फेक नोटिफिकेशन मामले की जांच साइबर सेल करेगा। शिक्षा सचिव डॉ. अभिषेक जैन ने बताया कि सोशल मीडिया पर 17 अगस्त को शिक्षण संस्थानों में छुट्टी की एक नोटिफिकेशन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जो फेक है।
उन्होंने बताया कि इस फेक नोटिफिकेशन की जांच का जिम्मा साइबर सेल को दे दिया गया है और इस फर्जी चिट्ठी को बनाने वाले के खिलाफ सख़्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि राज्य स्तर पर केवल 16 अगस्त को शिक्षण संस्थानों में छुट्टी करने का फ़ैसला लिया गया था, जबकि 17 अगस्त को छुट्टी करने का कोई निर्णय नहीं हुआ है। स्थानीय हालात को देखते हुए जिला दंडाधिकारी और एसडीएम शिक्षण संस्थानों को बंद करने का निर्णय ले रहे हैं।
बता दें कि हिमाचल में बरसात कहर बरपा रही है। बारिश के चलते जान और माल को खासा नुकसान पहुंचा है। 14 अगस्त को हिमाचल में एक दिन में 50 से अधिक लोगों ने दम तोड़ा था, जोकि हिमाचल में एक दिन में सबसे अधिक मौतें हैं।
बारिश के चलते सड़कों को भी खासा नुकसान पहुंचा है। ऐसे में छात्रों का स्कूल और कॉलेज जाना किसी जोखिम से कम नहीं है। इसके मध्यनजर सरकार ने 14 और 16 अगस्त को सभी स्कूल, कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थानों में छुट्टी का फैसला लिया था। 16 अगस्त से हिमाचल में मौसम साफ है। अभी आगे मौसम साफ रहने की संभावना है।