हिमाचल क्रिप्टो करंसी स्कैम : हमीरपुर से एक और आरोपी गिरफ्तार, अब तक 19 गिरफ्तार
ewn24news choice of himachal 09 Nov,2023 12:24 am
एसआईटी को आरोपी के खिलाफ मिली थी शिकायत
शिमला। हिमाचल क्रिप्टो करंसी स्कैम मामले में एक और गिरफ्तारी हुई है। मामले की जांच को गठित एसआईटी ने बुधवार को हमीरपुर से विजय कुमार को गिरफ्तार किया है। आरोपी हमीरपुर जिले के बड़सर उपमंडल की पंचायत बलह बिहाल का रहने वाला है। वह सोलन के बद्दी में मार्केटिंग का काम करता है।
मामले में अब तक चार पुलिस कर्मियों सहित 19 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।आरोपी के खिलाफ एसआईटी में शिकायत पहुंची थी। आरोप है कि आरोपी ने कई लोगों से निवेश करवाया, लेकिन लोगों को पैसे वापस नहीं मिल रहे थे।
शिकायत मिलने के बाद एसआईटी ने जांच शुरू की और आरोपी को दबोच लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।हमीरपुर जिला से यह छठी गिरफ्तारी है। एसआईटी ने इससे पहले एक महिला कांस्टेबल समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।आने वाले समय में कुछ और लोगों की गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
बता दें कि सरकार ने साफतौर पर कह दिया है कि जिन लोगों ने दो करोड़ से अधिक पैसा कमाया है, उन लोगों की गिरफ़्तारी होगी। मामले में किसी को नहीं बक्शा जाएगा।