बद्दी मुख्य बैरियर पुल पूरी तरह ध्वस्त, अस्थाई मारनवाला पुल की संपर्क सड़कें बह गईं
ewn24news choice of himachal 25 Aug,2023 3:01 pm
जाम से निपटने के लिए जिला बद्दी पुलिस का प्लान
बद्दी।हिमाचल के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ (BBN) में भी बरसात का कहर जारी है। पिंजौर-बद्दी नेशनल हाईवे पर भारी बारिश के चलते धंसा बद्दी मुख्य बैरियर पुल शुक्रवार सुबह टूट गया। वहीं, भारी बारिश के कारण अस्थाई मारनवाला पुल की संपर्क सड़कें बह गईं। इसे बहाल करने में कुछ दिन लगेंगे। पिंजौर से यात्रा करने वाले लोग बीबीएन में प्रवेश के लिए कालका-कालूझंडा-बरोटीवाला मार्ग का उपयोग कर सकते हैं। एक लेन में रहें और अनुशासन बनाए रखें।
बीबीएन में पुल टूटने और रास्ते बंद होने से इंडस्ट्रियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। वहीं, जाम से निपटने के लिए भारी वाहनों की आवाजाही पर सुबह व शाम 3-3 घंटे के लिए बद्दी बैरियर, बद्दी लाइट चौक से सिक्का होटल, लक्कड़ डिपो पुल, झाड़माजरी से बरोटीवाला तक रोक लगा दी है।
एसपी मोहित चावला ने आदेश जारी करते हुए सुबह साढ़े सात से साढ़े 10 बजे तक व शाम को साढ़े चार से साढ़े सात बजे तक ट्रक, जेसीबी, ट्रैक्टर व अन्य बड़े माल वाहन वाहनों पर रोक लगा दी है। हालांकि, इंडस्ट्री व स्कूल की बसें चलती रहेगी।
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सोलन की सुबह की अपडेट की बात करें तो परवाणू-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग पांच सभी प्रकार के वाहनों के लिए खुला है। सोलन-कुमारहट्टी-नाहन नेशनल हाईवे 907A भी सभी प्रकार के वाहनों के लिए खुला है। पिंजौर-बद्दी-नालागढ़ नेशनल हाईवे 21A चरनिया के पास पुल टूटने के कारण बंद है।
वैकल्पिक मार्ग कालका-कालूझंडा-बरोटीवाला-बद्दी मार्ग है। सोलन-कंडाघाट-चायल-शिमला, नालागढ़-कुनिहार-शिमला मार्ग सभी प्रकार के वाहनों के लिए खुला है। नालागढ़-रामशहर-शिमला, वाकनाघाट-ममलीग-कुनिहार मार्ग बंद है। धर्मपुर-सुबाथू मार्ग बंद है। वैकल्पिक मार्ग सुबाथू-सोलन-धर्मपुर का उपयोग करें।
धर्मपुर-कसौली मार्ग वाया पाइनग्रोव, सोलन-सुबाथू-कुनिहार-अर्की-भराड़ीघाट- नम्होल, बद्दी-हरिपुर-पट्टा-सुबाथू मार्ग सभी प्रकार के वाहनों के लिए ओपन है। सोलन-नौनी-गिरिपुल-राजगढ़ मार्ग भी सभी प्रकार के वाहनों के लिए खुला है। नालागढ़-दभोटा-भरतगढ़ मार्ग दभोटा के पास बंद है। वैकल्पिक मार्ग नालागढ़-गनौली का उपयोग करें।