मरम्मत के चलते लिया यह निर्णय
धर्मशाला। हिमाचल के जिला कांगड़ा में दो सड़कों को भारी वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है। ये सड़कें भारी बारिश के चलते क्षतिग्रस्त हैं। सड़कों की मरम्मत होनी हैं। इसके चलते सड़कों पर भारी वाहनों की आवाजाही रोकना जरूरी है।
सोलन : बेंडिंग मशीन से सरिया मोड़ते हुए हादसा – मजदूर की उंगलियां कटी
डीसी डॉ. निपुण जिंदल ने मोटर वाहन अधिनियम, 1988 (अधिनियम संख्या 59) की धारा 115 के तहत निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए खोली कलेड वाया अपर सिंबल खोला रोड तथा देहरा-अरला-गबला अंद्रार रोड को भारी वाहनों के चलने के लिए अगले आदेश तक बंद करने के आदेश जारी किए हैं।
कांगड़ा: इन 108 पदों पर होगी भर्ती, 21 से 30 हजार मिलेगी सैलरी
उन्होंने कहा कि यह सड़कें भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हैं और मरम्मत के लिए ही इन सड़कों भारी वाहनों की आवाजाही के लिए बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं।