12वीं में फेल होने पर टूटा दिल, सिरमौर जिला के छात्र ने उठाया खौफनाक कदम
ewn24news choice of himachal 01 May,2024 4:14 am
पांवटा साहिब के सूरजपुर का मामला
पांवटा साहिब। हिमाचल प्रदेश में सोमवार को 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। किसी ने टॉप किया तो किसी के बच्चे ने फर्स्ट डिवीजन हासिल की।
इन खुशियों के बीच एक बच्चा एक भी था जो अपने रिजल्ट से इतना दुखी था कि खुद की इहलीला ही समाप्त कर ली। सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब के सूरजपुर में एक छात्र ने 12वीं कक्षा में फेल होने पर आत्महत्या कर ली।
जानकारी के अनुसार, 18 वर्षीय रोहित पुत्र फूल सिंह निवासी चासी, सुरला, तहसील नाहन अपने माता-पिता के साथ सूरजपुर में रहता था। रोहित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पुरूवाला में 12वीं कक्षा में पढ़ता था।
इस बार उसने 12वीं कक्षा के पेपर दिए थे। सोमवार शाम को 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ जिसमें रोहित फेल हो गया। इसके बाद से वह तनाव में था।
सूचना मिलने के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची तथा शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया। डीएसपी अदिति सिंह ने मामले की पुष्टि की है। पुलिस मामला दर्ज कर आगामी जांच कर रही है।