HAS ओशिन शर्मा असिस्टेंट कमिशनर रेवेन्यू कम तहसीलदार संधोल नियुक्त
ewn24news choice of himachal 29 Jul,2023 2:37 am
संधोल। खंड विकास अधिकारी (BDO) नग्गर मनाली HAS ओशिन शर्मा का तबादला हुआ है। ओशिन शर्मा की सहायक आयुक्त राजस्व एवं तहसीलदार संधोल के पद पर नियुक्ति हुई है।
ओशिन शर्मा अब जिला मंडी के संधोल में असिस्टेंट कमिशनर रेवेन्यू कम तहसीलदार के रूप में सेवाएं देंगी। HAS ओशिन शर्मा सोशल मीडिया पर काफी सक्रीय रहती हैं। परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को तैयारी करवाने से लेकर सामाजिक कार्यों में भी ओशिन शर्मा बढ़चढ़कर हिस्सा लेती हैं।