हमीरपुर : खग्गल में सात साल का मासूम सेप्टिक टैंक में गिरा, गंवाई जान
ewn24news choice of himachal 03 Jan,2024 5:04 pm
शिमला-मटौर फोरलेन निर्माण कार्य में लापरवाही से हुआ हादसा
खग्गल। हमीरपुर जिला के खग्गल में दुखद हादसा पेश आया है। यहां पर एक सात साल का मासूम सेप्टिक टैंक में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई।
शिमला-मटौर फोरलेन निर्माण कार्य में लापरवाही के चलते ये हादसा हुआ है। मामले में सदर थाना में निर्माण कार्य कर रही कंपनी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, मृतक बच्चे के पिता अमन शर्मा पुत्र रूप लाल निवासी गांव खग्गल की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है।
पुलिस को दी शिकायत में अमन शर्मा ने कहा कि सेप्टिक टैंक को निर्माण कार्य के चलते लापरवाही से खुला छोड़ दिया था। उनके बच्चे की इसी टैंक में गिरने से मौत हो गई है।
बच्चे के सेप्टिक टैंक में गिरने के बाद उसे निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डॉ. आकृति शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।
उन्होंने बताया कि बच्चे के पिता की शिकायत के आधार पर निर्माण कार्य कर रही कंपनी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की आगामी जांच में जुटी हुई है।
">हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news