लाहौल-स्पीति में ताजा बर्फबारी : जिला पुलिस ने लोगों से की ये अपील, देखें Video
ewn24news choice of himachal 27 Nov,2023 9:12 pm
काजा। हिमाचल में मौसम ने करवट बदली है। शिमला व कांगड़ा सहित प्रदेश के अन्य हिस्सों में सोमवार सुबह से ही बादल छाए रहे। ऊंची चोटियों में हल्की बर्फबारी भी शुरू हो गई है। लाहौल-स्पीति जिला में भी बर्फबारी शुरू हो गई है।
लाहौल-स्पीति पुलिस ने बर्फबारी का वीडियो जारी करते हुए लोगों से सावधान रहने की अपील की है। लाहौल-स्पीति पुलिस ने अपील की है कि इस सर्दी में अपना बचाव करें और अनावश्यक यात्रा से बचें।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की अपडेट के अनुसार 28 नवंबर यानी मंगलवार को मैदानी क्षेत्रों में मौसम साफ रहने की संभावना है। 3 दिसंबर तक मौसम साफ बना रह सकता है।
वहीं, मध्य पर्वतीय और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 1 दिसंबर तक एक दो स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। 1 दिसंबर के बाद मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम साफ रहने का अनुमान है।